उपचुनाव से पहले मंत्री एंदल सिंह के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।इसी बीच खबर मिली है कि भाजपा सरकार मंत्री एंदल कंसाना के बेटे के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। उन पर आरोप है की उन्होंने अपने दोस्तो के साथ मिल कर राजस्थान के 2 सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा था।यह मामला 8 अक्टूबर 2019 का है। बताया जा रहा है कि धौलपुर थाने के 2 कांस्टेबल मध्य प्रदेश सीमा पर गस्त कर रहे थे। तभी मुरैना की तरफ से बाईक व कार सवार लोगों ने पुलिस कर्मियों की बेल्ट व डंडों से पिटाई कर दी। इस घटना में बंकु कंसाना भी शामिल था।बंकू व उसके दोस्त नरेश,रामराज, कृष्णा, उम्मेद इं सब के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।सभी आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुरैना भेजी गई है।
रिपोर्टर – करिश्मा गौतम
Arrest warrant against minister Andal Singh’s son before the by-election