चाय वाले के खाते से यूपीआई और पेटीएम की मदद से सवा लाख पार करने वाला गिरफ्तार, जयपुर की सांगानेर पुलिस ने बेहद चतुराई से सुलझाई पूरी गुत्थी, चायवाले का दोस्त ही निकला आरोपी, पीड़ित के फोन से चुपचाप चुरा लिया था उसका यूपीआइ नंबर
श्री हरेन्द्र कुमार, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण ने बताया कि ‘‘
पुलिस आयुक्तालय के जिला जयपुर दक्षिण मे बढती साईबर ठगी की वारदाताे की रोकथाम एवं
साईबर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारीगणाे काे अधिकाधिक
कार्यवाही कर साईबर ठगी की वारदातो मे कमी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
घटना का विवरण:- दिनांक 01.03.2021 को परिवादी श्री श्याम सिह पुत्र श्री कल्याण सिह ने
उपस्थित थाना होकर दर्ज करवाया कि दिनांक 24.02.2021 को मेरा फोन बंद हो गया दिनांक
26.02.2021 काे मे बैक मे पैसे निकालने गया तो पैसा जमा नहीं मिला। बैक मे मालूमात करने
पर बताया कि मे रे खाते से किसी अज्ञात ने आनलाई युपीआई से मेरे खाते से पैसा दुसरे खातें
मे भेज दिया । आदि पर अभियोग संख्या 173/2021 धारा 420,406 आईपीसी एवं 66 डी
आईटीएक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की र्गइ कार्य वाही:- साईबर अपराधाे के संबंध मे प्राप्त निर्देशो की पालना मे
श्री हरिपाल सिहं पु0 नि0 पुलिस थाना सांगानेर सदर, जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे श्री आशुताेष
उ0 नि0, कानि0 राजेश 8851, जगदीश 8339, नरेश कुमार 7775 की टीम का गठन कर तत्काल
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाकर आनलाईन साईबर ठग की तलाश आरमभ की गई ।
तरीका/कार्य वाही पुलिस:- सर्वप्रथम गठित पुलिस टीम द्वारा परिवादी के खाते से
स्थानान्तरण के संबंध मे रिकार्ड प्राप्त किया तो पाया कि खाते से पैसा ओनलाईन ही भेजा गया
है जिस पर परिवादी के मोबाईल नम्बर 9610960904 के संबंध मे जानकारी की तो पाया कि
उक्त नम्बर को पोर्ट करने के संबंध मे जानकारी प्राप्त हुई जिसमे पाया कि उक्त सीम को
दिनांक 24.02.2021 काे महेश शर्मा के नाम से पोर्ट की गई हे जिस पर गठित टीम द्वारा
आराेपी महेश शर्मा काे तकनीकी सहायता से सीतापुरा रिको एरिया से दस्तयाब कर गहन
पूछताछ किया तो आराेपी ने परिवादी की सीम नम्बर 9610960904 को अपने नाम पर पोर्ट
करना बताया तथा 03 दिवस बाद सीम चालू होने पर स्वयं द्वारा खाते से पैसाे का स्थानान्तरण
करना बताया जिस पर टीम द्वारा आराे पी को गिरफ्तार कर ठगी की राशि 1 लाख 23
हजार रूपये व ठगी मे काम मे लिया गया मोबाईल एप्पल कम्पनी का तथा एक पेटीएम पेमेन्ट
कार्ड तथा एयरटेल की एक टुटी हुई सीम बरामद की गई । आरोपी से अनुसंधान जारी है ।
नाम पता गिरफतार आराेपी:-
1. महेश शर्मा पुत्र श्री रामशंकर शर्मा जाति बागड़ा ब्राहमण उम्र 22 साल निवासी गांव विधाणी
थाना शिवदासपुरा, जयपुर, राजस्थान।
तरीका वारदात:- आराेपी परिवादी की चाय की दुकान पर चाय पीने आता था तथा पिछले
06 माह से परिवादी के बेटे सचिन से दाेस्ती कर ली तथा उसी दोस्ती का विश्वास करके
परिवादी के बेटे सचिन व आरोपी महेश शर्मा साथ रहने लगे तथा साथ रहते रहते मौका पाकर
व परिवादी के बेटे से आखे बचाकर परिवादी के मोबाईल मे से पेटीएम अकाउन्ट का युपीआई
नम्बर प्राप्त कर लिया । उसके बाद मे आरोपी महेष ने मौका पाकर परिवादी के मोबाईल से सीम
पाेर्ट का मैसेज कम्पनी काे कर दिया तथा कम्पनी से प्राप्त परिवादी की फाेटाे का
स्क्रीन साॅट लेकर ईमित्र पर चला गया तथा परिवादी के मोबाईल नम्बर 9610960904 काे अपने
नाम पर पाेर्ट/ स्थानान्तरण करवा लिया। 03 दिवस के बाद मे परिवादी की सीम आराेपी के
नाम से चालू हो गई, जिसके बाद मे परिवादी का पेटीएम अकाउन्ट चालू कर पूर्व मे प्राप्त
पेटीएम युपीआई नम्बर का उपयोग कर आराेपी ने परिवादी के खाते मे जमा राशि 1 लाख 23
हजार रूपये अपने खाते मे स्थानान्तरण कर लिये।