Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

सोडाला में पुजारी की मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने करीब 1200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मंदिर में लाखों रुपए होने की सूचना पर रात तीन बजे दीवार फांद पहुंचा था बदमाश

 

जयपुर 28 जनवरी पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री हरेंद्र महावर ने बताया कि दिनांक 25 व 26 जनवरी 2021 की रात्रि में अज्ञात बदमाश के द्वारा में राम मंदिर रकड़ी सोडाला जयपुर में रहने वाले मंदिर के केयर ट्रैकर गिरिजा सिंह चौहान उम्र 70 वर्ष के हाथ पैर बांधकर वह मुंह में कपड़ा ठूंस कर रात्रि में चोरी नकबजनी करने के आशय से हत्या कर दी जिसका पता दिनांक 26 01/ 24 को प्रात मंदिर का गेट नहीं खोले जाने पर चला जिस के संबंध में पुलिस थाना सोडाला पर हत्या का प्रकरण दर्ज होकर अनुशासन प्रारंभ किया गया ।

अज्ञात हत्यारों की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर ,श्री आनंद श्रीवास्तव, ,कौशल मामा, पुलिस आयुक्त में प्रथम श्री अजय पाल लांबा के निर्देश नाती पुलिस आयुक्त श्री अवनीश शर्मा के सुपर विजन व सहायक आयुक्त सोडाला श्री भोपालसिंह भाटी, प्रोबेशनर आरपीएस श्री दीपक कुमार लक्ष्मी सुधार व थाना अधिकारी सोडाला ,श्री सत्यपाल सिंह, थानाधिकारी मानसरोवर ,श्री दिलीप सोनिया, थाना अधिकारी महेश नगर ,श्री घनश्याम सिंह राठौड़, थाना अधिकारी श्याम नगर ,श्रीमती संतरा मीणा, थाना अधिकारी मोहन श्री लखन, थाना अधिकारी शिप्रा पथ श्री महावीर सिंह डीएसपी जयपुर दक्षिण प्रभारी श्री रामकिशन बिश्रोई जिला विशेष शाखा प्रभारी श्री मुकेश चौधरी के अलग-अलग की टीमें गठित कर करीब 100 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को टीम में शामिल कर अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू की गई ।  प्रथम चरण में घटनास्थल के पास करीब 15-20 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया, इसके बाद दायरा बढ़ते हुए एक डेड किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को गहनता से अवलोकन किया गया, चित्र में पूर्व में संपत्ति संबंधित अपराधों हिस्ट्रीशीटरो वह नशे की आदी 155 से घटनाक्रम के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया गया तो तरीका वारदात के संबंध में राजस्थान के अंदर धारणा से रिकॉर्ड प्राप्त किया गया, मंदिर में पूजा हेतु आने जाने वाले महिला व मंदिर ट्रस्ट के प्रधान पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई, मंदिर में सुबह शाम आकर मृतक गिरिराज सिंह के पास बैठने वाले लोगों से भी अनुसाधन किया गया, (एफएएसल)
टीम फिगर प्रिंट एक्सपर्ट वह डॉग स्कॉट से घटनास्थल का निरीक्षण करवा कर आवश्यक जानकारी संकलित किए गए, पटना स्थल का नक्शा मौका तैयार करवाया आसपास करीब 500 मीटर के क्षेत्र में निवासरत लोगों का सर्वे करवाया गया, जिससे महत्वपूर्ण अनुशासन सूचनाएं प्राप्त हुई, क्षेत्र के लोगों द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के खुलासे  पुलिस का सहयोग किया गया जिले की साइबर एक्सपर्ट टीम द्वारा तकनीकी सहायक संकलित किए गए ।

गति टीमों द्वारा दिन-रात कार्य कर घटना के महज 40 घंटे में घटनाक्रम का खुलासा कर आज दिनांक को अभियुक्त गोकुल की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है अभीयोग की घटना में स्मलित आरोपीगणों की तलाश जारी           है  | पूछताछ से जानकारी मिली कि मुलजीमान को मंदिर के कार्यालय में लाखों रुपए होने की संभावना होने से उनको वारदात की योजना बनाई गई । कुल चार आरोपीगणों ने दिन नई योजना बनाकर मध्यपरा 3:00 के बाद मंदिर परिसर की दीवार कूदकर प्रवेश किया, मृतक श्री गिरिराज की आयु और शराब पिने की जानकारी मुज्लिम गिरिराज को थी, प्रतिरोध की आशंका कम थी, मृतक ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पैर बांधे गए एवं कार्यालय का ताला तोड़कर कुछ सामान मुलजीमान द्वारा ले जाना पाया गया, आवाज होने से कार्यालय के संदूक को नहीं तोड़ा जा सका वह मुलजीमान घटनास्थल से फरार हो गया, अगले दिन अलग अलग होकर विभिन्न स्थानों पर भाग गए जिसकी तलाश जारी है ।
पुलिस द्वारा अनुसंधान द्वारा लगभग 150 से अधिक अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से पूछताछ की जिसमें अपराधिक तत्वों में खलबली मच गई, एवं अधिकांश लोग क्षेत्र छोड़ कर भाग गए, इन तत्वों के विरुद्ध पाबंदी कार्रवाई भी की जा रही है घटनाक्रम पर पटना क्षेत्र में भी श्री जगदीश कांस्टेबल नंबर 10 1994 पुलिस थाना सोडाला श्री रोहिताश कांस्टेबल 2986 पुलिस थाना सदर व श्री राम सिंह कानी 8737 तकनीकी शाखा जयपुर दक्षिण की भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker