ASI की मौत, कारण पर हंगामा : सोशल मीडिया पर जहरीली शराब की अफवाह जबकि अधिकारी बोले हृदयाघात से हुई मौत, इंदौर के हीरा नगर थाने में पदस्थ थे asi
इंदौर – इंदौर हीरानगर थाने पर पदस्थ एएसआई अजय सिंह कुशवाह देर रात अपने घर पहुंचे थे जहां सुबह घर पर ही जब परिजनों ने उन्हें उठाया तब उनका उनकी मौत हो चुकी थी सोशल मीडिया पर चल रहा है नकली शराब से मौत के प्रमुख जानकारी पर थाना प्रभारी ने अंकुश लगाते हुए कहा प्राथमिक तौर से हदय घात से मौत की पुष्टि हुई है फिलहाल जांच के लिए एमवाय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है |
हीरा नगर थाना प्रभारी इंदौर
इंदौर में नकली शराब कांड उजागर होने के बाद लागतर हुई कई मौतों के बाद सोशल मीडिया पर नार्मल या अन्य किसी कारण से मौत को लेकर भी कई भ्रमण जानकारियां परोसी जा रही है ताजा मामला हीरानगर थाने पर पदस्थ अजय सिंह कुशवाह की संदिग्ध मौत मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि स्वर्गीय अजय सिंह कुशवाह देर रात ड्यूटी से अपने घर गए थे और परिवार के साथी फलाहार का भोजन कर घर पर ही सो रहे थे कि तभी अचानक से सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह अचेत अवस्था में थे और तूने हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसको लेकर अचानक से सोशल मीडिया पर नकली शराब से मौत को लेकर भ्रमण जानकारियां जारी की गई है इस जानकारी पर अंकुश लगाते हुए उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया हदय घात से ही मौत की पुष्टि हुई और पूरे मौत के मामले में बारीकी से जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए m.y. हॉस्पिटल भिजवाया गया है और जांच के बाद ही मौत के प्रमुख कारणों का खुलासा किया जा सकेगा |