बसों का फिर से किराया बढ़ाने को लेकर ऑडी प्राइम रूट बस एसोसिएशन, सरकार ने मांग नहीं मांगी तो 30 नवंबर से बसे बंद
बाइट गोविंद शर्मा बस एसोशि एन अध्यक्ष
इंदौर:- के प्राईम रूट बस आनर्स एसोशियशन ने एक बार फिर बसो के किराया ब्रधी को लेकर सरकार से अपील की है | उसके साथ ही 30 नमवबर तक किराया वृद्धि नहीं की गई तो यात्री बस संचालन बंद कर दिया जाएगा | देश प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से परेशान होकर अब यात्री बस एसोशियन भी लामबंद हो गए हे | यात्री बस संचालकों का कहना है कि लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे है | उसके साथ कोरोना कॉल में यात्री बस में भी 30 प्रतिशत ही बेठाई जा रही है | जिसके चलते बस का संचालन करने में दिक्कत हो रही है ओर बस घाटे में चल रही है साथ ही 18 सितंबर को मध्यप्रदेश किराए बोर्ड की बैठक में बंसो के किराए बढ़ाए जाने को लेकर परिवहन अधिकारियो ओर मोटर मालिक एसोशिएन के साथ सहमति बनाकर किराए बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन 70 दिन हो गए है | उसके बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया है अब एसोशियन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर किराया बढ़ाने ओर आगामी फरवरी माह तक का टेक्स शून्य करने के लिए चर्चा करेगा |