National News
Avengers: Endgame का जबरदस्त क्रेज- भारत में 24 घंटे चलेगी फिल्म, ये होगा पहला Show

एवेंजर्स एंडगेम का जादू भारतीय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि सिनेमाघरों के मालिक भी इस क्रेज का जमकर फायदा उठाना चाहते हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एवेंजर्स एंडगेम का शो सिनेमाघरों में एक हफ्ते तक 24 घंटे चलने वाला है। जी हां जहां बाकी फिल्मों के शोज 12 बजे के बाद नहीं होते हैं, एवेंजर्स आप उसके बाद भी देख पाएंगे।
एक मल्टीप्लेक्स के अधिकारी ने बताया है कि ये परमिशन आज मौखिक रूप से प्राप्त हुई है लेकिन सिर्फ एवेंजर्स एंडगेम को ही दी गई है।
भारत में एवेंजसृ एंडगेम 26 April को सिनेमाघरों में लगेगी।