वापस होने लगे अपराध : घर के बाहर खड़ा होने की बात पर युवकों ने लड़की को पीटा तो दूसरे मामले में घर से बाहर न जाने की बात पर चले चाकू, तीसरे में जेठ जेठानी ने बहु को बुरी तरह पीटा
इंदौर : जूनी इंदौर थाना पुलिस ने 26 वर्षीय युवती की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, माही वर्मा निवासी जोशी कॉलोनी ने बताया कि अनिल पंवार निवासी जबरन कॉलोनी और राजेश मंडलोई निवासी जोशी कॉलोनी उसके घर के सामने खड़े थे। युवती ने दोनों को वहां खड़ा रहने से मना किया तो आरोपित गालीगलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। जाते हुए हत्या की धमकी भी दी। वहीं परदेशीपुरा थाने में 50 वर्षीय किशोर ने मनीष के खिलाफ शिकायत की है। मनीष निवासी कुलकर्णी का भट्टा ने घर से बाहर न जाने देने की बात पर मारपीट की और चाकू मार दिया।
जेठ और जेठानी ने दंपती को पीटा
एरोड्रम थाने में 23 वर्षीय बसु पत्नी अशोक सिंघनाथ निवासी लक्ष्मणपुरा ने जेठ और जेठानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। बसु ने बताया कि छोटी सी बात पर जेठानी माया और जेठ पूनम ने उससे मारपीट की। पति अशोक ने बीचबचाव किया तो दोनों ने उसे भी पीट दिया।