इंदौर ज़िले के देपालपुर का बनेडिया तालाब अब जल्द ही बनेगा पर्यटन स्थल, जल संसाधन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौका मुआयना करने
देपालपुर- प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बनेडिया तालाब के निरीक्षण के लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री मुकेश चतुर्वेदी व जल संसाधन विभाग एसडीओ एम एल सोनी, देपालपुर अनुविभागीय अधिकारी प्रतुलचंद सिन्हा,तहसीलदार बजरंगबहादुर सिंह के साथ पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए अधिकारियों का दल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बनेडिया तालाब की ओवरफ्लो पॉज पर पहुंचे यहां पर चर्चा कर पर्यटन के संबंध में एक बोट पर्यटकों के लिए चालू करने के साथ ही तालाब का निरीक्षण किया।
पाज पर लोहे के पाइप लगाना साथ ही तालाब से ओवरफ्लो पानी बहने पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यहां पॉज पर पर लोहे का एक गेट लगाने की अधिकारियों ने बात कही। दल के साथ पूर्व जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष गणेशप्रसाद पटेल ,सत्यनारायण पटेल ,राजकुमार पटेल, दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर मैनेजर संदीप जैन ने भी बताया कि इस क्षेत्र को को पर्यटक स्थल बना दिया जाता है तो यहां पर काफी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं साथ ही दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र होने के कारण दिल्ली मुंबई कोलकाता गुजरात ,राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ ही प्रदेश के भी अन्य जिलों इंदौर ,उज्जैन, भोपाल, देवास, धार आदि स्थानों से यात्रीगण आते हैं उन्हें भी यहां पर पर्यटन का आनंद आएगा साथ ही इस तालाब से 21 सौ हेक्टेयर जमीन में आसपास के इंदिरा गांव के किसान सिंचाई करते हैं।
साथ ही भोई समाज के देपालपुर बनेडिया के 400 परिवार सिंघाड़ा की खेती और मछली पालन कर के अपना जीवन यापन करते हैं।