Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

बांद्रा से हरिद्वार के लिए शुरू हुई बांद्रा हरिद्वार ट्रेन, जोड़ेगी रतलाम, नागदा समेत प्रदेश के पांच स्टेशन को

गाड़ी संख्‍या 09019/09020 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन का शुभारंभ,
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए, परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 09019/09020 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 11 जनवरी 2021 से चलेगी । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए, रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए गाड़ी संख्‍या, 09019/09020 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस की शुरूआत की जा रही है ।
गाड़ी संख्‍या 09019 बान्‍द्रा हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 11 जनवरी 2021 से अगले आदेश  बान्‍द्रा टर्मिनस से 00.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के संतरोड(08.08/08.10), पिपलोद(08.20/08.22), लिमखेड़ा(08.31/08.32), मंगलमहूड़ी (08.42/08.43), दाहोद (09.03/09.05), बोर्डी (09.20/09.21), अनास (09.30/09.31), मेघनगर (09.43/09.45), थांदला रोड(09.55/09.56), पंचपिपलिया(10.10/10.11), बामनिया(10.25/10.27), भैरोगढ़ (10.35/10.36), बिलडी (10.58/10.59), मोरवानी (11.09/11.10), रतलाम (11.40/11.50), बांगरोद(12.05/12.06), रुनखेड़ा (12.15/12.16), खाचरोद (12.27/12.29), एवं नागदा (13.05/13.10) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के दूसरे दिन 08.20 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 12 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक हरिद्वार से 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (08.15/08.20 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), खाचरोद (08.31/08.33), रुनखेड़ा (08.48/08.49), बांगरोद (08.57/08.58), रतलाम (09.15/09.25), भैरोगढ़ (10.05/10.06), बामनिया (10.13/10.15), पंचपिपलिया(10.29/10.30), थांदला रोड (10.43/10.44), मेघनगर (10.52/10.54), अनास (11.07/11.08), बोरडी (11.17/11.18), दाहोद (11.27/11.29), लिमखेड़ा (12.04/12.05), पिपलोद (12.15/12.17) एवं संतरोड (12.27/12.29) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के दूसरे दिन 22.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी । यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियागाम कर्जन, वडोदरा, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा, संत रोड, पिपलोद जंक्शन, लिमखेडा, दाहोद, बोरदी, अनस, मेघनगर, थांदला रोड, पंच पिपलिया, बामनिया, भैरोगढ़, रतलाम, बांगरोद, रनखेड़ा, खाचरौद, नागदा, विक्रमगढ़, आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, डाकनिया तलाव, कोटा, लखेरी, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, नारायणपुर टाटवारा, गंगापुर सिटी, श्री महाबीरजी, हिंडौन सिटी, फतेह सिंहपुरा, बयाना जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कोसी कलां, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन,  गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टापरी जंक्शन, रुड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर ठहरेगी । ट्रेन सं. 09019 का वसई रोड, दहानू रोड, मंगल महुड़ी, बिल्डी और मोरवानी स्‍टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी कम थर्ड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे । यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker