ख़ुद को पत्रकार बता अस्पताल संचालक को ब्लैक मेल कर मांग रहे थे पचास हज़ार, बाणगंगा पुलिस ने ऐसे दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ़्तार किया
इंदौर – बाणगंगा पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को पकड़ा है । पुलिस के हत्थे आए ये बदमाश एक अस्पताल संचालक को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे । फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है । आशंका है कि जल्द ओर भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है ।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के पालिया तिराहे स्थित श्री निर्मला अस्पताल का है । यह पिछले दो दिनों से खुद को पत्रकार बताने वाले दो बदमाश अस्पताल आकर ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे । जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को की गई थी । जिसके बाद बाणगंगा पुलिस ने उमेश दुबे ओर रोहित उर्फ कालू सिसनेरिया को पकड़ा है । दोनों खुद को सुंदरम न्यूज़ का पत्रकार बता कर ब्लैकमेल कर रहे थे । पुलिस के हत्थे आया रोहित उर्फ कालू पूर्व में भी नकबजनी के मामलों में बंद हो चुका है ।
शॉट ———–
बाईट -स्वराज डाबी जांच अधिकारी
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है । उम्मीद है कि दोनों बदमाशो से अवैध वसूली के ओर भी कई मामलों के खुलासे हो सकते है ।
दो फर्जी पत्रकार पकड़ाए
अस्पताल प्रबंधन को कर रहे थे ब्लैकमेल
बदमाशो में एक लिस्टेट बदमाश
पूछताछ में होंगे कई खुलासे
Banganga police arrested two fake journalists