Madhya Pradeshइंदौर
मोबाइल लूटने के लिए चाकू मारने वाले गिरफ़्तार, आरोपी की गरलफ्रेंड फरार जिसे ढूंढ रही पुलिस, बाणगंगा क्षेत्र में मोबाइल छीन कर मार दिया था चाकू
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नन्द बाग़ कालोनी में पिछले दिनों मोनू नामक युवक साथ मोबाइल लूट की घटना को चाक़ू मार कर अंजाम देने वाले दो बदमाशों को आज पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया हे आरोपियों की साथी महिला मित्र फरार हे जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे आरोपियों के कब्जे से लूट का माल गाड़ी चाकू जब्त हुआ हे
पिछले दिनों घायल मोनू नामक युवक अपने घर के बहार खड़ा था जिसके पास आरोपी लक्की पंहुचा और मोबाईल बात करने के लिए लिया और अपने साथी महिला मित्र के साथ जाने लगा जब युवक ने मोबाईल माँगा तो उसको लक्की ने चाकू मार दिया और तीनो भाग निकले थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे महिला की पुलिस तलाश कर रही हे
बाईट – राजेंद्र सोनी, थाना प्रभारी
Banganga police arrested two in case of knife attack for mobile robbery