दिन दहाड़े लुट गया बैंक, इंदौर के व्यस्ततम परदेसी पुरा क्षेत्र के एक्सिस बैंक हुई 5 लाख की बैंक डकैती, डीआईजी बोले बैंक का ग्राहक भी हो सकता है डकैत, क्राइम ब्रांच की कई टीमें तलाश में जुटी
इंदौर के व्यस्ततम परदेसी पुरा चौराहे स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बैंक में घुसे चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से ₹534000 लूटे हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक में घुसकर सीधे कैश काउंटर पहुंचे, वहां रखा बैग उठाया और भाग गए। 1 मिनट से भी कम समय में इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागने में कामयाब हुए हैं। बैंक लूट की जानकारी लगते ही आला पुलिस अधिकारी सहित चार थानों का बल मौके पर पहुंच गया। खुद आईजी, डीआईजी, दो एसपी, 2 एडिशनल एसपी, सीएसपी, क्राइम ब्रांच और चार थानों का बल मौके पर पहुंचा और तफ्तीश में जुट गया। बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आ रहे हैं। DIG हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक जो बदमाश यहां पहुंचे थे, उन्हें बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। वह पहले भी बैंक में आ चुके होंगे, कई बार उन्होंने यहां की रेकी की होगी। आशंका तो यहां तक है कि वह बैंक के कस्टमर भी हो सकते हैं। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। वही डीआईजी का यह भी कहना है कि बैंकों को निर्देशित किया गया था कि कोई भी उनका ग्राहक बैंक में बिना मास्क के प्रवेश नही करेगा, उसके बावजूद बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने इस पर ध्यान नहीं दिया और बदमाश मास्क पहनकर ही अंदर घुस गए। कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस खाली हाथ है, लेकिन जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे कई सवाल जरूर खड़े होते हैं।
बाइट- हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी, इंदौर
bank robbery of 5 lakh in pardesipura in broad daylight