Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

जल्द बनें और समय पर पूरे हों आर ओ बी, एक ही एजेंसी करे काम ताकी जल्द हों पूरे – PWD के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने पालनपुर भिवाड़ी रेलवे कॉरिडोर पर रेलवे अधिकारीयों के साथ की समीक्षा बैठक

सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने कहा
कि पालनपुर-भिवाड़ी रेलवे काॅरिडोर में विभिन्न जिलों में बन रहे आरओबी निर्माण के सभी कार्य समयबद्ध रूप में पुरे हों । साथ ही सम्बंधित विभागों के अधिकारी आपसी सामंजस्य से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिष्चित करें।

श्री यादव गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ‘निर्माण भवन’ में आयोजित एक बैठक में रेलवे के
पालनपुर-भिवाड़ी डेडिकेटेड फ्राइट काॅरिडोर (डीएफएसी) पर करीब 615 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कुल 18 आरओबी के निर्माण कार्यों तथा अन्य आरयूबी निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । इस
काॅरिडोर में करीब 378 करोड़ की लागत के 11 आरओबी के निर्माण पीडब्ल्यूडी तथा करीब 237 करोड़
रुपये की लागत से 7 आरओबी के निर्माण स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से करवाए जा रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि पाली जिले में जवाई बांध के पास बन रहे आरओबी का निर्माण इस वर्ष
मार्च तक पूरा किया जाए। उन्होंन पाली के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि निर्माण एजेंसी के
प्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा हो तथा समय पर कार्य पूरा कराएं ।

श्री यादव ने निर्देष दिए कि हिंडौन में एलसी-202 पर बनने वाले आरओबी के काफी समय से
लम्बित कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाये जाए । उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी इस आरओबी की
जनरल अरेंजमेंट ड्राॅइंग (जीएडी) जल्दी पूरी करे ताकि इसकी डीपीआर बनाई जा सके। (जीएडी) जल्दी पूरी करे ताकि इसकी डीपीआर बनाई जा सके ।

अंडरपास डबल लेन के ही बनाए रेलवे

श्री यादव ने बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों से कहा कि भविष्य में बनने वाले रेलवे
अंडर पास या तो दोहरी लेन के बनाएं जाएं या फिर दो अलग-अलग अंडर पास समानांतर रूप से
साथ-साथ बनाएं जाएं। ताकि वाहनों को आने- जाने में सुविधा हो और अंडर पास के भीतर वाहनों के
फसने की स्थिति पैदा नहीं हो ।

एजेंसी करे आरओबी निर्माण का समस्त कार्य,

श्री यादव ने कहा कि रेलवे ट्रेक पर बनने वाले आरओबी के लिए निर्माण का कार्य जहां तक
सम्भव हो एक ही एजेंसी के माध्यम से करवाया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि या तो रेलवे या राज्य
सरकार की एजेंसी को ही निर्माण का समस्त कार्य सौंपा जाना चाहिए ताकि आरओबी निर्माण में दो
एजेंसिया होने के कारण लगने वाले अतिरिक्त समय को कम किया जा सके ।

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के सचिव श्री चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव
श्री संजीव माथुर, उत्तर-पष्चिम रेलवे के मुख्य अभियंता श्री रामावतार सेनी, पष्चिम-मध्य रेलवे, कोटा
के मुख्य अभियंता श्री अनुप कुमार, रुडसिको के मुख्य अभियंता श्री मनोज कुमार सोनी तथा
आरएसआरडीसी के महाप्रबंधक श्री सतीष अग्रवाल सहित डेडिकेटेड फ्राइट काॅरिडोर काॅर्पोरेषन आफ
इंडिया के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker