Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

शराब की सबसे बड़ी खेप बरामद : बेटमा पोलिस ने सात लाख रुपए की 141 पेटी शराब दबोची, घटाबिल्लोद से इंदौर के चंदन नगर जा रही थी दारू

बेटमा पुलिस ने 7 लाख 11 हजार 20 रुपये की 141 पेटी अवैध शराब जप्त की

देपालपुर बेटमा:- थाना क्षेत्र में शराब के अवैध परिवहन की सूचना लगातार मिल रही हैं। शराब के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि घाटाबिल्लोद जिला धार से एक लोडिंग पिक उप वाहन क्रमांक एमपी09 जीजी4191 से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर के जवाहर टेकरी थाना चंदन नगर लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर बेटमा पुलिस ने इंदौर अहमदाबाद रोड़ हाइवे ट्रीट होटल पर अपनी नजर रखी जहाँ सूचना के आधार पर एक पिकअप बोलेरो आती दिखाई दी जिसे रोका गया और वाहन चला रहे युवक से उसका नाम पता पूछा गया। उसने जैकी कौशल उम्र 34 साल निवासी जवाहर टेकरी थाना चंदन का होना बताया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो वाहन चालक के कब्जे से शराब की 13 पेटी कीमत 48620 रुपए व देशी मसाला 128 पेटी अवैध शराब जिसकी 6,62,400 अनुमानित कीमत हजार बताई जा रही है को जप्त किया गया। चालक से कुल 141 पेटी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 11 हजार 20 रुपये बताई जा रही है जपत की गई। आरोपी ने बताया कि वह शराब घाटाबिल्लोद से लाकर जवाहर टेकरी थाना चन्दन नगर जा रहा है ऐसा बताया गया। पुलिस और जांच में जुटी है साथ ही आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी संजय शर्मा, सत्यराम सिंह आरोलिया, देवकरण रावले, मुकेश शर्मा, सुजय मिश्रा, नरोत्तम, सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Betma Police caught 141 boxes of liquor worth Rs seven lakh

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker