करीब एक दर्जन मामलों में फरार, नकबजन गिरोह का सरगना गिरफ्तार, इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार
नकबजन गिरोह का फरार सरगना गुरदयाल भँवरकुआ पुलिस की गिरफ्त मे
चोरी का माल खरीदने वाले को भी लिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर- दिनांक 18 जुलाई 2020- थाना भँवरकुआ पुलिस द्वारा मार्च-2020 मे नकवजन गिरोह के नानक पिता दिलीपसिह,नरेन्द्र पिता सुन्दरलाल नि. सरदार कालोनी इन्दौर आनंद पिता भुरू नि. समता नगर इन्दौर एंब पंकज पिता बद्रीलाल नि. कमलानगर पाल्दा को गिर. कर 13 नकवजनी के प्रकरणो मे चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात जप्त कर आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया जाकर जेल भेजा गया था। उक्त नकवजनो के गिरोह का मुख्य सरगना गुरदयाल पिता हिन्दूसिह थाने के 12 मामलों में फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम )द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा निर्देश दिये कि फरार अपराधियो की पतारसी कर गिरफ्तार करे । इस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन -2 श्री मनीष खत्री,जोन-1श्री राजेश व्यास एवं श्री दीशेष अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआ को टीम गठित कर फरार अपराधियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।
थाना प्रभारी भँवरकुआ इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा सउनि. मधुकर विस्कर्मा प्र.आर. ओमप्रकाश आर. कमल आर. संजय चावडा ,आर. कमलेशचौरे, आर. सतीस भेनिया की टीम गठित कर फरार आरोपियो की पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान दिनाँक 16/07/2020 को मुखविर की सूचना पर फरार आरोपी गुरदयाल पिता हिन्दूसिह नि. मानसरोवर कालोनी देव गुराडिया जिला इन्दौर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया उसके द्वारा अपने साथी नानक सिकलीगर,नरेन्द्र,आनंद मंनजीतसिह के साथ मिलकर भँवरकुआ क्षेत्र मे 12 मकानो के ताला तोड कर सोने चाँदी के जेवरात,नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया हैं। आरोपी गुरूदयाल द्वारा कुछ चोरियो का माल सस्ते मे संदीप गुप्ता को बेच दिया था। बेचा गया माल संदीप गुप्ता से जप्त कर धारा 411 भादवि का आरोपी संदीप गुप्ता को भी बनाया गया है। आरोपियो से अभी तक लगभग 100 ग्राम सोने एंव 100 ग्राम चाँदी के जेवरात जप्त किये जा चुके है आरोपी गुरूदयाल को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य प्रकरणो मे पूछताछ की जा रही है आरोपी से अन्य प्रकरणो का मश्ररुका सोने चाँदी के जेवरात जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है ।
फरार आरोपी गुरुदयाल को गिरफ्तार करने में आरक्षक संजय चावडा,सतीश भेनिया व कमलेश चौरे की विशेष भूमिका रही।
Bhanwarkua police arrested nakbajan gang’s absconding gangster Gurdial