Madhya Pradeshभोपाल
प्यारे मियां को इंदौर की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश, 2 दिन की रिमांड और बढ़ाई

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
भोपाल – भोपाल के मीडिया माफिया और दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मिया को इन्दौर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया बता दे पलासिया पुलिस ने प्यारे मिया सहित अन्य पांच लोगों पर दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया था और उस पूरे ही मामले में पलासिया पुलिस ने प्यारे मिया और अन्य लोगो की गिफ्तारी ली और उन्हें आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने पूरे मामले में दोनों पक्षो को सुनते हुए प्यारे मिया सहित अन्य आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौपा ,इस दौरान प्यारे मिया का रोजना पुलिस मेडिकल चेकअप करवाएगी वही रिमांड के दौरान वकीलों से भी मुलाकात करते रहेंगे।
बाईट – निमिषा दुबे, एड्वोकेट
Bhopal media mafia and rape accused Pyare Mia presented in special court of Indore