प्यारे मियां मामले में भोपाल पुलिस पहुंची प्यारे मियां के इंदौर ठिकाने पर, साथ आई पीड़िता – ऑफिस का ताला तोड़ जुटाए साक्ष्य, युवतियों से रेप के मामले में जम्मू से गिरफ्तार हुआ था प्यारे मियां
इंदौर – भोपाल पुलिस ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर से मोस्ट वांटेड आरोपी प्यारी मियां को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया था बता दे जब भोपाल पुलिस ने प्यारे मियां पर कार्रवाई की तो वह पूरे मामले को देखते हुए फरार हो गया था वही भोपाल पुलिस ने उसे जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी लेते हुए उसे जेल भेज दिया लेकिन उससे वह उसके केस से संबंधित मामलों की जांच अभी भी जारी है इसी गली में भोपाल की एक टीम इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित लाला राम नगर पहुंचे और जिस घर में प्यारे मियां रहता था उस घर की तफ्तीश की इस दौरान कई तरह के साक्ष्य भी पुलिस ने जुटाए जिस पर जांच की जा रही है पुलिस का अनुमान है कि जांच के दौरान कई सबूत पुलिस को मिले है जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है वहीं घर से कुछ सामान भी पुलिस ने जप्त किया है जिसे भोपाल पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं आने वाले दिनों में पुलिस मामले में भी कई और खुलासे भी कर सकती है पुलिस जांच पड़ताल करने जब घर पर पहुची तो घर के नीचे एक ऑफिस भी बना हुआ था जिस में ताला लगा हुआ था जिसे पुलिस ने तोड़ दिया और अंदर जाकर जांच पड़ताल की ,जांच पड़ताल के दौरान कुछ युवतियां भी मौजूद था जो पुलिस का जांच में सहयोग कर रही थी ,वही भोपाल पुलिस जिस लालाराम नगर में जांच पड़ताल करने पहुची उस दौरान पुलिस ने वीडियो ग्राफी भी करवाई ,वही पुलिस ने जांच के दौरान कुछ सामान भी जब्त किया है। बाइट हिमानी सोनी ,डीएसपी , क्राइम ब्रांच भोपाल, इंदौर
bhopal police arrived at indore location of pyare miyan with victim