इंदौर
चंदन नगर में पकड़े गए जुए के अड्डे से जुड़ रहे बड़े लोगों के तार, पुलिस कॉल डिटेल में कर रही गहरी पड़ताल
इंदौर – इंदौर की क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो दिन पूर्व एक घर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मर कार्यवाही की थी जिसमे मोके से 96 हजार नकदी 36 लोगो से जब्त हुए थे उस मामले में पुलिस को कुछ जानकारी मिली थी के इस जुए के पीछे क्राइम ब्रांच और पुलिस के जवानो का हाथ हे जिसके बाद पुलिस ने जब पुलिस कर्मियों की सीडीआर निकाली थी उसमे कुछ जानकारिया डेटा पुलिस को मिला हे जिसकी पूरी जाँच एसपी ने सीएसपी परिहार को शोपी हे सीएसपी की पूरी जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही आरोपियों से पुलिस जवानो के मिले होने के मामले में कर सकते हे
बाईट प्रशांत चौबे एएसपी
big people connecting to gambling base caught in Chandan Nagar