पेट्रोल डीजल की महा चोरी : टैंकरों मैं ही बना लिया 250 लीटर का गुप्त चेंबर, पेट्रोल पंप को चूना, इंदौर पुलिस ने पकड़े सात टैंकर
इंदौर – इंदौर पुलिस ने टैंकरों में विशेष कामोटमेंट बनाकर पट्रोल डीजल की चोरी करने वाले माफियाओ के संगठित गिरोह का पर्दा फाश करते हुवे, गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपी टेंकरो में विशेष कम्पार्टमेंट बनाकर हर महीने पेट्रोल पम्प मालिको को करोड़ो का चूना लगते थे।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के 7 टैंकर जप्त किये है वही अब आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर की खुड़ैल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम में पेट्रोल डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपी गिरफ्तार किए है।दरअसल इंदौर की खुड़ैल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह टेंकरो में एक विशेष कम्पार्टमेन्ट बनाकर पेट्रोल डीजल चोरी कर पेट्रोल पंप मालिको को चुना लगा था है सूचना मिलते ही खुड़ैल थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले को जांच में लगाया तभी पुलिस टीम को कंपेल रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक टेंकर को रोककर चेकिंग की तो देखा कि टेंकर में टीन कम्पार्टमेन्ट बने है जिसमे एक छोटा कम्पार्टमेन्ट 250 लीटर का बना था जो एक वाल के जरिये खोल ओर बंद किया जाता था।आरोपी डिपो से टेंकर भरते समय 250 लीटर वाले कम्पार्टमेन्ट का वाल खोल देते थे ताकि चोर कम्पार्टमेंट में डीजल उसकी क्षमता अनुसार भर जाए।और जब पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करते थे तो उन कम्पार्टमेन्ट का वाल बन्द कर देते थे जिससे कि उतना डीजल पेट्रोल उसी में राह जाता था और बाद में वही डीजल केन में भरकर बाजार में बेच दिया करते थे।पेट्रोल पंप मालिक ने जब चेक किया तो 108 लीटर डीजल काम पाया जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने चार अरोपी टेंकर मालिक पिंटू राठौड़ ड्रायवर दिलीप,कंडक्टर अजयओर टेंकर में कम्पार्टमेन्ट बनाने वाला चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 विशेष कम्पार्टमेन्ट वाले टेंकर जप्त किये जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।अब पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है पूछताछ के बाद ओर भी कई टेंकरो के जप्त करने की संभावना जताई जा रही है।
महेशचंद्र जैन,एसपी पश्चिम छेत्र