उप चुनाव से 5 दिन पहले भाजपा ने 28 सीटों के लिए घोषणा पत्र किया जारी,फ्री कोरोना वैक्सीन का किया वादा
मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले है । उसे लेकर भाजपा ने 28 सीटों के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही है। वहीं कोरोना वैक्सीन अभी तक आई ही नहीं है। और उसे बांटने कि बात भाजपा ने कर दी। इस बात पर कांग्रेस ने आरोप लगाया हैं | कि वैक्सीन अभी आई नहीं है | और भाजपा उसे बांटने कि बात कर रही है। इस पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट को डिलीट करना पड़ा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को लेकर भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों पर फोकस करना होगा। इसके साथ ही सरकार ने किसानों को 0% ब्याज पर ऋण की योजना फिर से शुरू कर दी है। साथ ही घोषणा पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोई जगह नहीं दी है। उनकी घोषणा पत्र में कोई फोटो नहीं है। यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है।