इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में सूने घर के टूटे ताले, नकदी और लाखों के जेवरात गायब
इंदौर – इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके के पार्श्वनाथ कॉलोनी में प्रॉपर्टी व्यवसायी के सुने घर पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया, बाद मैश अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है , पार्श्वनाथ कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण दिवेदी अपने परवार के साथ फिलहाल उत्तर प्रदेश गए हुए थे, घर की देखरेख के लिए पास में ही रहने वाले रिश्तेदार को कहा था. कल शाम रिशेत्दारो ने देखा की मकान का ताला टूटा हिअ, पुलिस को इस बात की सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मालूम हुआ कि बदमाश नगदी और सोने के कुछ आभूषण ले गए है इसके साथ ही कुछ आभूषण घर में रखे हुए छोड़ गए है, बहरहाल पुलिस अब आस पास के इलाको के सीसीटीवी खंगाल रही है। बहरहाल यह वही इलाका है जहा कुछ दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी के घर पर दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया, उसके कुछ दिन बाद दिनदहाड़े चोरी पुलिस के कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है, अब देखना होगा की सूने मकान से छोटी करने वाले बदमाश कब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते है ।
बाइट – थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी
Broken lock of homes cash and jewelery worth lakhs missing in Annapurna