Madhya Pradeshइंदौर
23 मामलों वाले हिस्ट्रीशीटर असलम के घर पर चला बुलडोजर, एंटी माफिया अभियान के तहत कार्यवाही
इंदौर ननि, जिला प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान जारी, हिस्ट्रीशीटर असलम के अवैध मकान पर चल रहा निगम का बुलडोजर.NSA, आबकारी और लूट जैसे 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं | असलम के खिलाफ.चन्दन नगर थाना क्षेत्र में नाले की जमीन बना रखा था अवैध मकान.100 से ज्यादा निगमकर्मी और पुलिस बल के साथ मौके पर अधिकारी..