इंदौर
पत्नी का काम पर जाना नागवार गुजरा तो केरोसिन डालकर जला दिया : उपचार के दौरान मौत , दंपत्ति के चार बच्चे अनाथ, इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में रहता था परिवार

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – अपने पति के द्वारा जलाई गई पत्नी की आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई घायल महिला पिछले कुछ दिनों से जिंगदी मौत के बिच जंग लड़ रही थी तो वही पुलिस ने पहले ही मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने महिला की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की हे जिसमे अब पुलिस आरोपी पति पर 302 की धाराए भी बढ़ाएगी
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की डायमंड कालोनी में रहने वाली ममता का अपने पति से पिछले कुछ दिनों पहले काम पर जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा था दोनों पति पत्नी के बिच की पति ने पत्नी पर ही केरोसिन डालकर जला दिया था जहा पत्नी का एम् वय अस्पताल मे उपचार चल रहा था तो पुलिस ने पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तो आज पत्नी ममता की मौत हो गई
बाईट मृतिका का भाई
burnt wife for going to job