चंडीगढ़ का व्यापारी इंदौर में ठगा : धोकादड़ी के मामले में इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामले, आरोपी फरार, बीस हजार इनाम भी घोषित
बाईट,, जय वीर सिंग भदौरिया ऐएसपी
इंदौर:- में लगातार आर्थिक गतिविधियों के धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा ही मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र में सामने आया जहां इंदौर के चार आरोपियों ने चंडीगढ़ के व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली ।
दरअसल चंडीगढ़ निवासी ,सुभाष बंसल, द्वारा तुकोगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ आरोपियों द्वारा उनके साथ लोन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है |
जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है दरअसल ,सुभाष बंसल, द्वारा यहां की किसी कंपनी से लोन लिया गया था, जो उन्होंने नियत समय अवधि में चुका भी दिया लेकिन उसके बाद भी बकाया राशि यह निकालते रहें जांच में यह बात सामने आई कि इन आरोपियों द्वारा ,सुभाष बंसल, के नाम पर अलग-अलग खाते खुलवा कर उस पर भी लोन करवा लिया है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं आरोपियों पर 20000 का इनाम भी घोषित किया है ।