औरतों के कपड़े खोल कर बदमाश करते हैं मारपीट, राह चलते बच्चों को चटाते हैं नशा : रामबाली नगर में गुंडों के आतंक से त्रस्त महिलाओं का प्रदर्शन, लगाए कई गंभीर आरोप
इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भले ही कमिश्नरी प्रणाली लागू कर सख्त कानून लागू कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन जमीनी स्थिति कुछ और ही है, बदमाशों के बढ़ते आतंक के कारण रहवासियों द्वारा रोड पर बैठ प्रदर्शन किया गया
इंदौर का पश्चिम क्षेत्र में बदमाशों द्वारा लगातार आतंक फैलाया जा रहा है, इसी कड़ी में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर मैं बदमाशों द्वारा एक घर में काफी पथराव किया गया था इसके चलते पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की थी लेकिन रोजाना बदमाशों द्वारा किए जा रहे हमले से आहत होकर रह वासियों द्वारा उग्र प्रदर्शन कर महिलाएं सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रुख रखते हुए महिला का कहना था कि यहां पर बदमाशों का काफी आतंक है , रोजाना गली मोहल्ले में हमले किए जाते हैं, छोटे बच्चे और महिलाओं का सड़कों से गुजरना दुश्वर हो चुका है, नशे का कारोबार के कारण बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है इसी कारण से आज यहां पर पूरे रहवासियों द्वारा इकट्ठा होकर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रहवासी महिला
राहुल शर्मा मल्हारगंज थाना प्रभारी इंदौर
फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और क्षेत्र में जिनके भी खिलाफ शिकायत मिलेगी उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।