Madhya Pradeshइंदौर
चलती बस को रुकवा कर निगम की टीम ने बिना मास्क यात्रियों के काटे इलेक्ट्रॉनिक चालान, घबरा कर जैकेट स्वेटर से मुंह छुपाते दिखे लोग
बाईट – निगमकर्मी
बगैर मॉस्क वालों निगम की कार्यवाई लगातार जारी है । इसी कड़ी में निगम की टीम ने शनिवार रात तीन इमली चौराहे पर यात्री बसों ओर अन्य वाहनों पर बगैर मॉस्क यात्रा कर रहे लोगो पर स्पॉट फाइन की कार्यवाई की, निगम की टीम द्वारा कोरोना के चलते लगातार बगैर मॉस्क के घूमने वालो लोगो पर कार्यवाई की जा रही है। निगम ने टीम को लगातार शिकायते मिल रही थी | कि जिसके बाद निगम की टीम तीन इमली चौराहे पर पहुँची ओर रात को निकलने वाली बसों की चेकिंग करते हुए बगैर मॉस्क के यात्रियों सहित बसों के ड्राइवर ओर क्लीनर के पर भी स्पॉट फाइन की कार्यवाई की
कार्यवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्पॉट फाइन की कार्यवाई की गई । निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।