अवैध नल कनेक्शन के विरुद्ध पूरे जयपुर में अभियान, जलदाय विभाग की टीमें घूमेंगी गली गली, चालान के साथ होगी जेल
Jaipur : पानी के अवैध कनेक्शन के लिए गहलोत सरकार (Rajasthan Government) सख्त मूड में है. राज्य सरकार ने तीन महीने का विशेष अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन ( Water Connection ) काटे जा रहे हैं. पीएचईडी विभाग ( PHED ) के इंजीनियर फील्ड में जाकर पानी चोरी रोक रहे हैं. ऐसे में यदि आपके घर भी अवैध कनेक्शन ( Illegal Water Connection ) है तो संभल जाईए, कही ऐसा ना हो, आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाए.
कही अगला नंबर आपका तो नहीं-आपके घर यदि अवैध पानी का कनेक्शन तो संभल जाईए, क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो आपका कनेक्शन तो कटेगा ही, इसके साथ-साथ आपको जेल भी जाना पड़ेगा. पीएचईडी विभाग 3 तीन का विशेष अभियान चलाकर पानी के अवैध कनेक्शन काट रहा है |
इसलिए यदि आप पानी की चोरी कर रहे हैं तो संभलने की जरूरत है, क्योंकि अगला नंबर कहीं आपका ना आ जाए. पीएचईडी चीफ इंजीनियर शहरी सीएम चौहान कहना है कि बजट घोषणा के बाद विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा है |
अवैध कनेक्शन से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा. अवैध कनेक्शन ( Illegal Water Connection ) वालों के खिलाफ विभाग सख्ती से निपट रहा है |
दो तरह से हो रही है पानी की चोरी-प्रदेशभर में पानी की चोरी दो तरह से ही जा रही है. पहला राईजिंग मैन लाइन से, दूसरा डिस्ट्रीब्यूटर लाइन से. राईजिंग लाइन, पेयजल की मुख्य लाइन होती है |
शातिर लोग मुख्य लाइन से पानी की चोरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को विभाग तीन दिन को नोटिस थमाकर चेतावनी दे रहा है. यदि तीन दिन में भी पानी का अवैध कनेक्शन नहीं काटा तो उस व्यक्ति के खिलाफ पीएचईडी पुलिस एफआईआर दर्ज करवाएगा और उसका अवैध कनेक्शन काटेगा.
दूसरा डिस्ट्रीब्यूटर लाइन से अवैध कनेक्शन मिलता है तो उस व्यक्ति को पीएचईडी विभाग 3 दिन का नोटिस थमाकर चेतावनी देगा. इसमें तीन दिन में आवेदन का मौका मिलेगा, लेकिन तीन दिन बाद भी अवैध कनेक्शन नहीं कटा तो विभाग उसका कनेक्शन काटेगा और उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएगा. क्योंकि ऐसे लोग राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
राजनीतिक दबाव के चलते नहीं होती कार्रवाई-लेकिन राजनीतिक दबाव और रसूखदारों की सिफारिशों के बीच जलदाय विभाग कार्रवाई नहीं करने के लिए मजबूर हो जाता है, ऐसे में सवाल ये कि क्या अबकी बार पीएचईडी पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई कर पाएगा.