सपोटरा के बाद अब चूरू के रामपुरा गांव में गर्भवती की मौत का मामला पकड़ रहा है आग, चूरू की विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ लगातार सुलग रहा है चूरू
चूरू के रामपुरा बेरी गांव में सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतने से हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है जानकारी के अनुसार 2 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि मृतका के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा व इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है मामले की जानकारी मिलने के बाद में स्थानीय विधायक डॉ कृष्णा पूनिया मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी इससे नाराज विधायक अस्पताल के अंदर जाकर बैठ गई उसके बाद ग्रामीण व पुलिस आमने-सामने हो गई इसको लेकर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां वह जिला प्रमुख हरलाल सहारण रामपुरा बेरी गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों वह प्रशासन के बीच आमना-सामना हुआ वह हालात और तनावपूर्ण हो गए वर्तमान में स्थिति यहां पर यह बनी हुई है कि मृतका के परिजनों को मुआवजा वह लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं वहीं प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं चूरू जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी रामपुरा बेरी गांव में पहुंचने वाले हैं
case of pregnant death in Rampura village of Churu is increasing