डीआईजी ऑफिस पर ज्ञापन देने वाले ढाई हजार हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के नियमों के तहत मामला दर्ज
हिन्दू जागरण मंच के 2500 कार्यकर्ताओ पर मामला दर्ज
इंदौर – इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठनों के 2500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हे। यह FIR बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी ने दर्ज की है। हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में लगातार बढ़ रही अराजकता और हिंदू विरोधी गतिविधियां बढ़ने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। इसमें भारी भीड़ जुटी थी। हिन्दू जागरण मंच ने DIG मनीष कपूरिया को ज्ञापन दिया था।
हिन्दू जागरण मंच के 2500 कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,कल बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता डीआईजी को ज्ञापन देने पहुंचे थे,धारा 144 और बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर किया मामला दर्ज ,इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाने के TI संजय शुक्ला की शिकायत पर कलेक्टर के धारा 144 के आदेश के उल्लंघन का मामला ग्वालटोली पुलिस थाने में दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय परिसर रानी सराय के सामने रीगल चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया था। यह कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन है। मामले में पुलिस ने 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया है।
आशुतोष बागरी,एसपी पूर्वी छेत्र