वाहनों की डिक्की से ताला तोड़ लाखों रुपए चुराने वाला नज़र आया सीसीटीवी में कैद, इंदौर पुलिस ने पकड़ा गुजरात का एक कुख्यात गैंग जो वाहन में रखा कीमती सामान उड़ाने का माहिर, गुजरात से गिरफ्तारी
वाहनों की डिक्की तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करने वाले गैंग के मुख्य सरगना को मल्हारगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है | मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 4 जनवरी को फरियादी ,नीतिश जैन, की एक्टिवा वाहन की डिक्की को तोड़कर उसमें से 3 लाख 89 हजार रूपए अज्ञात चोर चुरा ले गए थे । जिसकी शिकायत पर फरियादी ने मल्हारगंज थाने पर की थी । इसके 1 दिन बाद ही छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में भी एक एक्टिव वाहन की डिक्की तोड़कर रुपए निकालने की घटना सामने आई थी । दोनों ही मामले एक जैसे होने पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें संदिग्ध लोग वारदात को अंजाम करते दिखे । पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फुटेज क्षेत्र के लोगों को भी दिखाएं जिसमें संदिग्ध लोगों की पहचान गुजरात क्षेत्र की एक गेंग के रूप में हुई । पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम तत्काल गुजरात के अहमदाबाद भेजी जहां से राजपाल इंदरकर नामक शख्स को पकड़ा । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी रोजनिश खुमने, बंटी इंदरकर, विशाल सिंधी, प्रतीक पानवर्कर तथा लच्छी नेतरकर के साथ दोनों घटना को अंजाम दिया था। आरोपी जिस वाहन से इंदौर आते थे । उस वाहन पर इंदौर की फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे और वारदात को अंजाम देते थे ।
एक्सटेंशन:-