CrimeMadhya Pradeshइंदौर
महंगे शौक पूरा करने के लिए चुरा लेता वाहन, इंदौर की चंदन नगर थाना पुलिस ने दबोचा एक छात्र को, कई दुपहिया वाहन हुए बरामद
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश को वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है अपने शौक पूरे करने और नशे की आदत के कारण वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पकड़े गए आरोपी से कुल 6 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं
मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है जहां लिस्टेड बदमाश मोहित झवर आए दिन नई नई गाड़ियों पर घूम रहा था मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने मोहित को गिरफ्त में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मोहित से कुल 6 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था फिलहाल वहीं पर 2 दर्जन से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल पुलिस ने रोहित को जिला कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है
वाइट योगेश सिंह तोमर थाना प्रभारी