केबीसी में लगी 2500000 की लॉटरी – ऐसे ही फोन, व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए लोगों को बना रहे बेवकूफ, शातिर ठगोरों से बचने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने दी जनता को चेतावनी
इंदौर – इंदौर में आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं ठग सीधे साधे भोले वाले व्यक्तियों को फोन लगाकर पैसों का लालच देकर उनके साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर के क्राइम ब्रांच के संज्ञान में आया है ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
शहर में एक बार फिर ऑनलाइन गेम और कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं इंदौर क्राइम ब्रांच और कई ऐसे ऑडियो क्लिपिंग और शिकायतें मिली है जिसके आधार पर कई आरोपी और कई गिरोह ऐसे सक्रिय हो गए जो कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लोगों से रुपए मांग रहे हैं पहले आरोपी गिरोह व्हाट्सएप नंबर पर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगता है और उसके बाद आपको फोन कॉल पर यह जानकारी दी जाती है कि आपको कौन बनेगा करोड़पति में 2500000 की लॉटरी लगी है और उस लॉटरी के एवज में आपसे कई तरह की फीस और कई तरह का रुपया मांगा जाता है एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच दंडोतिया ने यह एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है इस तरह के झांसे में न आएं और कोई भी ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कंपनी पहले आप से किसी तरह का रुपया नहीं मांगती है और यदि इस तरह का फोन कॉल या आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आते हैं तो आप तुरंत क्राइम ब्रांच या फिर संबंधित थाने पर शिकायत कर सकते हैं
बाइट – राजेश दंडोतिया, एडिशनल एसपी क्राइम
cheaters are doing online fraud on the name of KBC