नगर परिषद देपालपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों को मुख्यमंत्री का संवाद सुनाया गया
देपालपुर। कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रहा है. इस कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान कई धंधे बंद हो चुके हैं. इस बीच सरकार की तरफ से पथ पर विक्रय करने वालों के लिए खास योजनाओं की शुरुआत की गई। रविवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों में निवासरत स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद किया है। उक्त योजना अन्तर्गत नगर परिषद देपालपुर द्वारा कुल 932 हितग्रहियों का पंजीयन किया गया था जिसमें से परिषद द्वारा 546 हितग्राहियों का सत्यापन किया गया। 170 से अधिक हितग्राहियों को पथ विक्रय प्रमाण पत्र प्रदाय किये गए है। उक्त योजना से संबंधित प्रधानमंत्री आत्म सम्मान निधि ऋण योजना अंतर्गत निकाय द्वारा 58 हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं जिसमें 29 हितग्राहियों का ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है शेष बचे हुए हितग्राहियों के प्रकरण सतत नगर परिषद द्वारा बैंकों में प्रेषित किए जा रहे हैं। रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों का संवाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कराया गया।
किसे मिलेगा लोन?
सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। यह कर्ज बेहद आसान शर्तों पर दिया जाएगा। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
योजना की खास बातें
इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया।
समय पर या उससे पहले कर्ज चुकाने पर 7 फीसदी की ब्याज सब्सिडी।
पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबलिटी।
डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा।
इनका कहना है:-
शासन की सभी योजनाओं का हितग्राहियों को शत प्रतिशत मिले यही हमारा लक्ष्य रहता है। सत्यापित स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे हितग्राहियो के लोन प्रकरण ऑनलाइन स्वीकृति हेतु बैंक प्रेषित किये जा सकेगे, लोन प्राप्त होने मे विलम्ब नहीं होगा।
चन्द्रशेखर सोनिस, सीएमओ, नगर परिषद देपालपुर
chief minister video conferrence in depalpur