Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanराजस्थान अन्य

कोविड 19 महामारी में भी स्वास्थ्य संयोजक सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर हर्सोल्लाश से मना रहे शिशु संरक्षण माह

गरियाबंद से लम्बूधर ध्रुव की रिपोर्ट

मैनपुर:- कोरोना जैसे भयंकर त्रास्दी से जहां पूरी देश दुनिया लड़ रहे है तो वही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अपने कर्तव्यनिष्ठा पर सदैव डटकर लोगो कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य जानकारी सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क पहनने के लिए जागरूक कर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमो को सफल रूप से जमीनी स्तर तक पहुँचा रहे है उसी तारतम्य में आज आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के अंतिम छोर सेक्टर गोहरपदर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र गोहरापदर,बजाड़ी,ढोररा,बुरजाबहाल,गोलामाल,छैलडोंगरी में राष्ट्रीय कार्यक्रम शिशु सरंक्षण माह मनाया गया यह कार्यक्रम जो 14 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे राज्य में मनाया जा रहा है इसके अन्तर्गत आज 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन A की खुराक पिलाया गया जो हर छः माह में पिलाया जाता है एवं 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन की सिरप वितरित किया गया एवं साथ ही साथ बच्चो को जीवन रक्षक टिका लगाया गया कुपोषित बच्चों का जांच भी किया गया, गर्भवती माताओ का जांच कर टीकाकरण किया गया आयरन एवम कैल्सियम का टेबलेट भी दिया गया बच्चो को भी टिका लगाया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों का भी जांच किया गया उपस्थित लोगो को विटामिन ‘ए’आयरन सिरप एवम टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया

उक्त कार्यक्रम में “गहन डायरिया पखवाड़ा” जो 8 जुलाई से 21 जुलाई तक मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शासन द्वारा मनाया जाता है इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य बरसात ऋतु आने से मौसमी बीमारी उल्टी दस्त के शिकायत बढ़ जाती है जिससे छोटे बच्चे जो 5 साल के कम उम्र को ज्यादा प्रभाव पड़ता है उस कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों के घर घर जाकर (जीवन रक्षक घोल)ओ आर एस पावडर जिंक टेबलेट दिया जा रहा है गर्भवती,शिशुवती माता एवम ग्राम वासियो को हाथ धोने के फायदे एवम विधि के बारे में बताया जा रहा

“जनसंख्या स्तरीकरण पंखवाड़ा” जो इसी माह 11जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के बारे में भी लोगो को बताकर जागरूप किया जा रहा है इस कार्य्रकम के अंतर्गत छोटा परिवार सुखी परिवार के महत्व को बताकर 2 बच्चो के बीच अंतराल रखने के बारे में बताया गया साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी साधन को अधिक से अधिक अपनाने हेतु लोगो को जागरूक किया गया।ताकि जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सके

यह जानकारी सेक्टर सुपरवायजर
एस. मोरावी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुष्पा शर्मा , रूपेन्द्र ध्रुव, खुलेश्वर कुमार कोमा,रामशिला बरिहा, वीरेंद्र ध्रुव, लता साहू, संतोषी कवर, डेमिन साहू ने दिया

child protection month is being celebrated with covid precautions in gariyaband

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker