बच्चों की उछली कीचड़ ने ले ली घर के बड़ों की जान : इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में हुई थी घटना, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज
इंदौर – इंदौर में सड़क पर कीचड़ के मामूली विवाद के बाद चन्दन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवकों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना सामने आई है पुलिस द्वारा म्रतक के परिजनों के कहे अनुसार प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में हत्या लूट डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला शहर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र के केशव नगर में रहने वाले आशिफ कुरैशी को उसी के घर के सामने रहने वाले रिजवान और सोहैल द्वारा मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दिया गया बताया जा रहा है कि आपने सामने रहने वाले दोनो परिवारों रोड पर फैले कीचड़ में बच्चों द्वारा पत्थर से उझेले कीचड़ से विवाद शुरू हुआ था और फिर दोनों ही परिवारो में विवाद बढ़ गया जिसके बाद म्रतक आशिफ जब शाम को घर पहुँच तो उसे पूरे विवाद की जानकारी लगी जिसको लेकर म्रतक सामने वाले पछ से बात करने गया तो घर मे मौजूद रिजवान ओर सोहेल ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर आशिफ को घायल कर दिया जिसे परिजनों द्वारा एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहाँ ईलाज के दौरन आशिफ की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जानकारी के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है
बीएस परिहार, सीएसपी, अन्नपूर्णा इंदौर
मोहमद शकिब, परिजन
म्रतक आशिफ गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता था फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखाया गया है।