इंदौर सांसद ने देपालपुर में भी सिविल अस्पताल बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश
देपालपुर। नगर में बेरोजगार युवाओं और मीडिल क्लास के लिए 9 स्थानों पर सरकारी कॉम्प्लेक्स व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देपालपुर को उन्नयन करते हुवे सिविल हॉस्पिटल के लिए सांसद शंकर लालवानी ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। सांसद लालवानी ने बताया कि देपालपुर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुहिम चलाई गई थी जिसमें सबसे अधिक गुमटी धारक प्रभावित हुए थे। मैने एसडीएम देपालपुर निर्देश दिये हैं कि शासकीय स्तर पर ऐसी योजना बनायें। जिसमें सभी वर्गों को शामिल किया जाए। वहीं अच्छे मार्केट बनाए ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। भाजपा जिला महामंत्री चिन्टु वर्मा की मांग हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देपालपुर को उन्नयन करते हुवे सिविल हॉस्पिटल बनाए जाएं। मैंने प्रस्ताव बनाने के लिए सीएमएचओ इंदौर को कहा है। देपालपुर के आसपास में बड़े हॉस्पिटल नहीं होने के कारण कई गांवों के लोग ईलाज के लिए परेशान हैं इस कारण देपालपुर में सिविल हॉस्पिटल की आवश्यकता है। भाजपा महामंत्री चिन्टु वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी सिविल हॉस्पिटल का पत्र दिया है।