इंदौर में कोरोना संक्रमण पर वाट्सएप पर गलत जानकारी सर्कुलेट होने से सीएमएचओ परेशान, कलेक्टर से बोले – साइबर पुलिस की मदद से गलत सूचना फैलाने वालों पर कार्यवाही करें
इंदौर। – स्वास्थ विभाग के प्रमुख डॉक्टर जड़ीया ने कोरोना महामारी के चलते शोशल मीडिया ( व्हाट्सएप ) पर मरीजों कि संख्या को लेकर चल रहे सन्देश को लेकर फैलाई का रही भ्रामक जानकारी को लेकर इंदौर कलेक्टर से बात करते हुए इस तरह के मामलों में सायबर क्राइम के तहत सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही ओर हाल ही में फैलाई गई जानकारी को भ्रामक बताते हुए उस इलाके में हुई सोलिंग सहित अन्य जनकरी भी दी ..साथ ही बीते कल में आए कोरोना के मरीजों की सेंपलिंग से लेकर हुई मौत के आंकड़े भी मीडिया के समाने रखे।
इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीज़ों के आंकड़े में बड़ा इज़ाफ़ा हुआ, कल देर रात आई रिपोर्ट्स में 136 नए मरीज़ पाए गए, वहीं अप्रैल माह में दो मौतें हो जाने की पुष्टि की गई।इंदौर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर कुल 5632 हो गई वहीं मौत का आंकड़ा 280 तक जा पहुँचा है,आंकड़ों को लेकर विभाग प्रमुख का मानना है कि स्तिथि फिलहाल काबू में है ।
लगातार शहर के आमजन के स्वास्थ के प्रति इस महामारी में
कार्य करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने अपने स्तर पर बेहतर कार्य में लगे है।
बाइट – डॉक्टर प्रवीण जड़िया – मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी – इंदौर
CMHO said collector to take actions with cyber police on fake viral news of corona on whatsapp