फिर जागे कंप्यूटर बाबा – बोले नेपाली प्रधानमंत्री ओली भगवान राम पर दिया हुआ अपना बयान वापस लें वरना भारत में रह रहे 1-1 नेपाली को खदेड़ के वापस भगा देंगे
कंप्यूटर बाबा का बयान नेपाली प्रधानमंत्री माफी मांगे नही तो भारत मे रह रहे नेपालियों को खदेड़ागा संत समाज ,
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विवादित बयान के बाद जहां पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है, वही इंदौर में विवादित बयान के खिलाफ संत समाज का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में सामने आया है। नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा और महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज के नेतृत्व में प्रदेश भर के संत समाज के प्रतिनिधियों ने इन्दौर के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान सन्तों ने जहां नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही पुतले की जूते चप्पल से पिटाई भी की गई।
संत समाज का कहना है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को अपने बयान के लिए देशवासियों और संत समाज से माफी मांगना चाहिए। संत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि नेपाल के प्रधानमंत्री अोली अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो संत समाज भारत मे रह रहे नेपालियों को देश से बाहर खदेडेगा। गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने नेपाल को भगवान राम की जन्मस्थली बताते हुए भारत स्थित अयोध्या को नकली अयोध्या बताया था, जिसके बाद से ही पूरे देश में नाराजगी साफ तौर पर नजर आ रही है।
बाइट – कम्प्यूटर बाबा , पूर्व नदी न्यास अध्यक्ष
computer baba warned Nepal PM for apologize on bhagwan Ram statement