बढ़ते क्राइम और आगामी त्योहारों से चिंतित डीआईजी मनीष कपूरियां ने बुलाई अफसरों की बैठक, तुरंत क्राइम कंट्रोल के आदेश
इन्दौर – इन्दौर में डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस विभाग के आलाधिकारी की आगमी त्योहारों को लेकर बैठक ली गई | जिसमें अधिकारीयो को उचित दिशा निर्देश दिए गए तो वहीं पिछले दिनों पूर्वी क्षेत्र में बढे आपधिक ग्राफ की समीक्षा कर आपरध कम करने का मेप तैयार किया गया।
बता दें पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों व असामाजिक तत्व द्वारा एकता व सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश को लेकर प्रशासन पुलिस विभाग पर काफी नाराजगी व्यक्त की थी | जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से रोड पर कार्रवाई करती हुई नजर आई थी जिसके चलते कई क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ भी कम हुआ था लेकिन शहर के पूर्वी क्षेत्र में अभी भी लगातार अपहरण हत्या लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आ रहे हैं | इसी तारतम्य में डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम पर बैठक आयोजित की गई | बैठक में डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों अपराध ग्राफ कम करने की साफ तौर पर हिदायत दी गई है | तो वहीं आने वाले त्योहारों को देखते हुए शहर के कोने कोने पर बदमाशों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं , ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम की जा सके |
मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर