मांगो की सुनवाई ना होने के कारण बिना अनुमति अनशन पर बैठी अशोक नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे – मध्य प्रदेश
अशोक नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे बिना अनुमति रविवार को मौन अनशन पर शहर के गांधी पार्क पर बैठ गई। दरअसल, आशा दोहरे की मांग की सुनवाई ना होने के कारण वह इस अनशन पर बैठी। इस अनशन की अनुमति कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी थी, परंतु प्रशासन ने नहीं दी, जिसके बावजूद भी उन्होंने अनशन किया। इसके बाद दोपहर में चंदेरी, विधायक गोपाल सिंह चौहान, डग्गी राजा ने उन्हें पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया। विधायक का कहना है कि 48 घंटे के अंदर अगर मांग नहीं मानी गई तो फिर से अनशन करेंगे। विधायक चौहान ने एसडीएम, नपा सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने कहा कि उनकी मांग है कि उनके द्वारा जितनी भी शिकायतें की गई हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । प्रशासन उनकी कोई मांग पर कार्रवाई नहीं कर रहा है | इसके पहले भी उन्होंने स्वयं की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद ज्ञापन सौंपने के लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिए गए। जिन मांगों का ज्ञापन में जिक्र किया था, उन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।