Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य
जनता को लुभाने कांग्रेस ने फिर किया वचन पत्र तैयार, कृषि, सिंचाई स्वास्थ्य और गौधन योजना समेत कई वादे कर डाले कमलनाथ ने, भाजपा को फिर वापस भेजने की तैयारी
कांग्रेस ने वचन पत्र में किए कई बड़े ऐलान
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है उसके बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है। जहां भाजपा कुर्सी बचाने के लिए करोड़ों की सौगात दे रही है वहीं कांग्रेस 28 सीटों के लिए अलग अलग वचन पत्र तेयार कर रही है जिसमें कृषि ,सिंचाई, शि क्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क ,बिजली खेलकूद आदि मुद्दों को शामिल किया है।कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में गोधन योजना को लागू करने का जिक्र किया है।वहीं को रोना को राजकीय आपदा घोषित व मरीजों की मौत पर राशि देने का वादा किया है।15 साल बाद कांग्रेस प्रदेश में वापसी के लिए भाजपा को टक्कर देने की तैयारी है । वहीं पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने एक रैली में दावा किया है कि इस चुनाव के बाद हम जनता के साथ दिवाली मनाएंगे।
Congress made many big announcements in the promissory note