राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के विधायक निवास को घेराव कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे फेंक कर जताया विरोध, विधायक पर बीजेपी का साथ देने का लगाया आरोप
राजस्थान:- के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पंचायत समिति में कांग्रेस के पास बहुमत होते हुए भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रधान और उपप्रधान ना बनने पर शुक्रवार को हनुमानगढ़ के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विनोद चौधरी के खिलाफ पैदल रोष मार्च निकाला । पैदल रोष मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानकसर गांव से लीलावाली गांव पहुंचकर विधायक के निवास का घेराव किया और विधायक के घर में घुसकर कांग्रेस के झंडे जमीन पर फेंक दिए । बता दें कि कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद भाजपा के समर्थन से निर्दलीय प्रधान और निर्दलीय उपप्रधान बनने जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल रोष मार्च निकालकर विरोध जताया । इस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया है कि हनुमानगढ़ से विधायक होने के बावजूद भी विनोद कुमार संगरिया हस्तक्षेप कर रहे हैं | साथ ही भाजपा की मदद से अपने नजदीकी कांग्रेस कार्यकर्ता की पत्नी को निर्दलीय संगरिया पंचायत समिति का प्रधान बनवा दिया और भाजपा की मदद से ही अगले दिन उन्होंने पंचायत समिति में निर्दलीय ही उपप्रधान बनवा दिया । जबकि पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ था । दूसरी ओर विधायक समर्थक कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये विधायक के खिलाफ साजिश है । हालांकि, जिस दिन पूर्ण बहुमत होने के बावजूद संगरिया पंचायत समिति में प्रधान और उपप्रधान पद पर कांग्रेस की हार हुई थी और कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता की पत्नी भाजपा के समर्थन से निर्दलीय प्रधान बनी थी उसी दिन से कांग्रेस में बगावत की आशंका बनी हुई थी, क्योंकि संगरिया कांग्रेस के नेता अपने प्रत्याशी को प्रधान बनाना चाहते थे जो बहुमत के बावजूद मुमकिन नहीं हो पाया ।