राशन घोटाला आरोपियों से लगातार हो रही पूछताछ, जल्द खुलेंगे कई और बड़े राज
बाईट- महेशचंद्र जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- के भवरकुआं पुलिस ने राशन घोटाले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपियों से राशन के घोटालो को लेकर पूछताछ कर रही हे, इस घोटाले में एक टीम एसआईटी की बनाई गई थी जो टीम अब आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हे पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी मुख्य हे जिन्होंने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए लाखो का राशन घोटाला किया था, एसआईटी की टीम द्वे बन्दुओ से पूछताछ में लगी हे पुलिस को और भी आगे आरोपियों से घोटाले के विषय में जानकारिया मिल रही हे, वही आने वाले समय में जल्द ही मिली जानकारी पर अपनी कर्यवाही शुरू करेगी, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने हाल ही में पिछले दिनों राशन घोटाले में मिली शिकायतों के बाद आरोपी द्वे की सम्पतियो पर कार्यवाही कर उनको टुटवाया था तो आरोपी फरार थे उस समय वही जिला कलेक्टर ने आरोपियों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी की थी अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हे जिनसे एसआईटी की टीम पूछताछ में लगी हे आरोपियों ने 80 लाख का राशन घोटाला किया था |