Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanजयपुरराजस्थान अन्य

राजस्थान में कोरोना का ब्रेक फेल – 61989 नए मामले हुए :693 , 10 लोगों मृत ; अकेले अलवर, जोधपुर और जयपुर में 444 लोग संक्रमित मिले

•राजस्थान में कोरोना से अब तक 886 मरीजों की जान जा चुकी

•राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 693 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें अलवर में 165, जोधपुर में 157, जयपुर में 122, उदयपुर में 55, अजमेर में 54, बीकानेर में 47, सीकर में 43, राजसमंद में 14, डूंगरपुर में 9, सवाई माधोपुर में 7, बांसवाड़ा में 6, बूंदी और हनुमानगढ़ में 5-5, चूरू में 4 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61989 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर और जयपुर में 3-3, बांसवाड़ा और कोटा में 2-2 की मौत हुई।
जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 9249 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 7499 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6085, भरतपुर में 3228, पाली में 3379, बीकानेर में 3249, नागौर में 1951, अजमेर में 3174, कोटा में 3607, उदयपुर में 1973, धौलपुर में 1775, बाड़मेर में 1930, जालौर में 1296, सिरोही में 1034, सीकर में 2008, डूंगरपुर में 809, चूरू में 765 संक्रमित हैं।
इसके अलावा, झुंझुनूं में 779, राजसमंद में 914, भीलवाड़ा में 1306, झालावाड़ में 971, टोंक में 477, चित्तौड़गढ़ में 577, जैसलमेर में 297 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 373 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 401, बारां में 363, सवाई माधोपुर में 378, करौली में 473, हनुमानगढ़ में 289, प्रतापगढ़ में 263, कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 450, बूंदी में 393 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में अब तक 886 लोगों की मौत

•राजस्थान में कोरोना से अब तक 886 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 230 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, अजमेर में 58, कोटा में 55, बीकानेर में 58, नागौर में 36, पाली में 34, धौलपुर में 18, उदयपुर में 17 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

•वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

•राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 61989 पॉजिटव मिले हैं। 46652 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 45482 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14451 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9014 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।

corona cases are inceasing in rajasthan

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker