Rajasthanराजस्थान अन्य
कोरोना का कहर- कोटा में नाइट कर्फ्यू बेअसर एक्टिव केस में 5 गुना वृद्धि से रिकवरी रेट 7 प्रतिशत घटकर 89.32 पर पहुंचा
कोटा शहर में राजस्थान सरकार की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए, नाइट कर्फ्यू बेअसर नजर आता दिखाई पड़ रहा है। नाइट कर्फ्यू लागू होने के 8 दिन में ही 2036 पॉजिटिव के सामने आ चुके। वहीं, कोविड-19 अस्पताल में 30 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के कारण एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 9 नवंबर तक 272 एक्टिव केस थे जो 29 नवंबर को 5 गुना बढ़कर 1507 तक पहुंच गए। 9 नवंबर को मरीजों की रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत थी। जो अब 29 नवंबर तक 7 प्रतिशत घटकर 89.32 पर जा पहुंची। हालात यह है कि पिछले 5 दिनों से रोज 200 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को अस्पताल में कुल 245 मरीज भर्ती रहे। जिनमें 158 पॉजिटिव, 87 नेगेटिव व सस्पेक्टेड सम्मिलित है। वहीं, 162 ऑक्सीजन पर व 1 मरीज वेंटिलेटर पर है।