Madhya Pradeshइंदौर
फिल्मी स्टाइल में सुबह 4:00 बजे चला इंदौर पुलिस और संदिग्ध कार का हाई स्पीड चेस, रोकने की कोशिश में पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, गांजे और धारदार हथियार सहित दो युवक हिरासत में

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इंदौर – इंदौर की अनपूर्णा पुलिस ने देर रात चेकिंग में भागते समय एक कार को रोकने की कोसीस की लेकिन कार चालक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की फ़िराक में था वही कार को पीछा कर पुलिस ने आखिरकार कार को रोक लिया रोकते समय कार चालक पुलिस की गाडी को टक्कर भी मार दी थी जिससे की पुलिस की जीप भी आगे की छतिग्रस्त हो गई वही पुलिस युवको को पकड़ने में सफल रही जब उनकी तलाशी ली गई तो कार में बैठे दो युवको के पास से एक बड़ा चाकू भी मिला वही कुछ नशीली वस्तुए भी मिली हे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करके कोर्ट में पेश किया पुलिस रिमांड पर लेकर ये पता लगाएगी के इतनी रात में यह युवक आरोपी कह कार की सवारी कर रहेथे और चाकू लेकर क्या कोई घटना को अंजाम तो नहीं देने जा रहे थे
बाईट – सतीश दिवेदी, थाना प्रभारी