Corona update in Indore – इंदौर में एक ही दिन में 206, कुल मरीज़ हुए 569, देश में दिल्ली मुंबई के बाद सबसे अधिक इंदौर में
मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर के साथ मेल नर्स भी संक्रमित
इंदौर। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल्स में 141 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा सीधा 569 हो गया है हालांकि इसमें से कुछ दूसरे संभाग के भी ही सकते हैं।
इसके अतिरिक्त एमजीएम की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 65 नए मरीज़ मिले हैं। जिन मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए वो सभी पहले से ही आइसोलेशन में है लेकिन चिंता कि बात ये है कि आइसोलेशन में जिस तरह की लापरवाही सामने आई हैं उससे संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ सकता है।
कोरोनाम मरीजों में सेंट्रल जेल में बंद चंदन नगर निवासी एक कैदी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो पथरा के आरोप में गिरफ्तार हुआ था साथ ही ताजा रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वह मेल नर्स भी शामिल है जबकि आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी की पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है तो उधर पत्रकारों में दैनिक भास्कर समूह के देवी कुंडल भी पॉजिटिव आए हैं जो अभी इंडेक्स अस्पताल में भर्ती हैं उनकी स्थिति स्थिर है।
कोरोना से बचाव के लिए कुल 300 टीमों को सर्वे के लिए उतारा गया है जिसमें अभी तक 32500 लोगों का सर्वे हो चुका है जिसमें से 90 लोगों को सांस लेने की तकलीफ थी लेकिन मेडिकल टीम का कहना है कि यह को रोना के लक्षण जो थोड़ा अलग है साथ ही दो छोटे बच्चों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
वही एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखे हुए मरीजों को भी अब जल्दी छुट्टी दे दी जाएगी।