जल्द ही लग सकते हैं पत्रकारों को भी कोरोना के टीके: इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने की पुष्टि, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की मुहिम रंग लाई
पूरे देश में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को पहली कतार में covid का टीका लगाने की मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की मुहिम रंग लाती हुई दिख रही है, आपको बता दें मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मध्यप्रदेश व राजस्थान में मुख्यमंत्रियों से मांग की थी कि पत्रकारों को भी पहली पंक्ति में covid का टीका लगाया जाए, जिस पर आज इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र को और प्रदेश को इस बारे में अवगत करा दिया गया है और जल्द ही पत्रकारों को भी पहली पंक्ति में कोरोना का टीका लगाया जाएगा । आपको बता दें मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर पाठक व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान डॉक्टर सौरभ माथुर ने मुख्यमंत्री शिवराज, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख इस बात अवगत कराया था जिसके बाद से ही इस मामले पर बहस शुरू हो गई थी जिस पर आज इंदौर सांसद ने मोहर लगा दी ।