COVID के कहर से बचने को सीएम शिवराज चौहान ने शुरू करवाया नाइट कर्फ्यू, इंदौर में दिखा मिला जुला असर
बाईट – सन्तोष सिंह यादव, थाना प्रभारी, थाना गांधी नगर इन्दौर
देशभर में कोरोना का कहर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है अतः एक बार फिर कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के आने के बाद से देश भर में हलचल मची हुई है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना ने नए वेरियंट को देखते हुए इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि 11:00 से सुबह 5:00 तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी आदेश जारी करते हुए कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है अतः कलेक्टर के आदेश जारी करते ही इंदौर पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को समझाइस देना शुरू कर दी है.
फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से आदेश जारी किए उसके बाद कई लोगों को रात्रिकालीन कर्फ्यू की जानकारी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने जैसे ही मोर्चा संभाला उसके बाद प्राम्भिक तौर पर जिन लोगों को कर्फ्यू की सूचना नहीं थी ,उन्हें समझाइश दी जा रही है, वही आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा शक्ति से इसका पालन भी करवाया जाएगा। लेकिन जिस तरह से अचानक से घोषणा की उसके बाद बाजार में हलचल सी मच गई थी, और लोग तुरंत ही जैसे ही 11:00 बजे अपने घरों के लिए निकलना शुरू होगा वहीं पुलिस ने भी एलाउंसमेंट करते हुए लोगों को कर्फ्यू की सूचना दी है।