Madhya Pradeshrajsthanइंदौरजयपुर
इंदौर का Covid पेशेंट जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती, दोस्त को फोन कर बोला : यहां मेरे ऑर्गन निकालने की प्लानिंग चल रही है, मैने खुद डॉक्टर को बात करते हुए सुना है, मुझे बचा ले
एक दिल दहलाने वाला ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इंदौर का रहने वाला शख्स जो कि कोविड पॉजिटिव है जयपुर के सोनी अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है जहां उस पेशेंट को पूरा शक है की पूरे देश में कोविड मरीजों से ऑर्गन निकालने वाला एक बड़ा सिंडिकेट मौजूद है और जहां उसकी जान को भी खतरा है ।
हालांकि भारतीय न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता और ना ही इस ऑडियो की पुष्टि करता है किंतु ऑडियो के विश्लेषण से यह लगता है की है ऑडियो वास्तविक हो सकता है और यदि यह वास्तविक है, इसमें बयां की गई सच्चाई बेहद डर आने वाली है, सरकार और प्रशासन तुरंत इस ऑडियो पर एक्शन लेते हुए मामले की पूरी जांच करें और इस ऑडियो में बताए गए पेशेंट अस्पताल वह वार्ड की सघन जांच करके सच्चाई सबके सामने लाएं ।